उदयपुर : पुलिस ने लौटाए आम जनता के चोरी हुए 170 मोबाइल, कीमत 28 लाख रुपए

By: Ankur Thu, 25 Feb 2021 12:44:26

उदयपुर : पुलिस ने लौटाए आम जनता के चोरी हुए 170 मोबाइल, कीमत 28 लाख रुपए

उदयपुर पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत कारवाई कर अपराधियों से चोरी के मोबाइल बरामद किए जिन्हें पुलिस ने सोमवार को आमजन को सुपुर्द कर दिया। इसमें आईएमआई नंबर और मोबाइल बिल के आधार पर आम आदमी अपना मोबाइल ले जा सकता है। उदयपुर पुलिस के एडिशनल एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि पुलिस द्वारा आज 170 मोबाइल फोन सुपुर्द किए गए हैं। इन मोबाइल फोन मालिकों ने शहर के विभिन्न थानों में पिछले 1 साल से शिकायत कर रखी थी। ऐसे में मोबाइल फोन मालिक की शिकायत के आधार पर उनसे संपर्क किया गया।

उदयपुर पुलिस अधीक्षक डॉ। राजीव ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन के तहत शहर में अपराधों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में उदयपुर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पिछले 1 सालों में अपराधियों से जब्त हुए मोबाइल फोन आम जनता को सुपुर्द किए जा रहे हैं। जिन्हें फरियादी द्वारा थाना क्षेत्र से भी बरामद किया जा सकता है।

एडिशनल एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि पुलिस ने शहर के सूरजपोल थाने से 32, प्रताप नगर थाने से 11, सवीना थाने से 11, अंबामाता थाने से 20, घंटाघर थाने से 15, धानमंडी थाने से 7, गोवर्धन विलास थाने से 12, टीडी थाने से 5, सलूंबर थाने से 12, खेरोदा थाने से पांच, मावली थाने से पांच, डबोक थाने से 10, घासा थाने से तीन, फतेहनगर थाने से 12, सराडा थाने से एक, सेमारी थाने से दो, मंडावा थाने से दो, और झल्लारा थाने से 5 मोबाइल फोन ट्रेस आउट किए हैं।

ये भी पढ़े :

# बीकानेर : पुलिस की पकड़ में आया फायरिंग करके बैंक लूटने वाला तीसरा आरोपी, मिली साइबर सेल की मदद

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com